
Budget 2025: 12 लाख तक की सैलरी पर टैक्स फ्री, किस सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स, जानें...
Budget 2025: इस बार के बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम (New Tax Regime) के तहत 12 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अगर आपकी सैलरी 12 लाख से कम है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए समझते हैं कि इस इनकम पर कितना टैक्स बनता है और वह कैसे आपके खाते में वापस आएगा।
12 लाख से कम सैलरी वालों के लिए टैक्स स्लैब
12 लाख रुपये से कम सैलरी वालों के लिए तीन टैक्स स्लैब बनाए गए हैं:
- शून्य से 4 लाख रुपये – इस स्लैब में कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- 4 लाख से 8 लाख रुपये – इस स्लैब में 5% टैक्स कटेगा।
- 8 लाख से 12 लाख रुपये – इस स्लैब में 10% टैक्स कटेगा।
Budget 2025: टैक्स कटेगा फिर भी आपको वापस मिलेगा!
अब सवाल उठता है कि जब सरकार ने 12 लाख तक की सैलरी को टैक्स फ्री कर दिया है, तो यह टैक्स क्यों कटेगा? दरअसल, जो टैक्स कटेगा, वह आपको रिबेट (छूट) के रूप में वापस मिल जाएगा। जैसे ही आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करेंगे, कटे हुए टैक्स की राशि आपके खाते में वापस आ जाएगी।
समय पर ITR फाइल करना जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपका टैक्स जल्दी वापस मिले, तो आपको तय समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना होगा। अगर आप गलती से भी रिटर्न फाइल करना भूल गए, तो आपका टैक्स वापस नहीं मिलेगा और आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। साथ ही, लेट फाइलिंग पर जुर्माना भी लग सकता है।
इसलिए, समय पर ITR फाइल करें और अपने टैक्स रिफंड का फायदा उठाएं!
18 thoughts on “Budget 2025: 12 लाख तक की सैलरी पर टैक्स फ्री, किस सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स, जानें…”