Budget 2024 : बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल! – नेता प्रतिपक्ष बजट पर सियासत जारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा इस केन्द्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग, पिछड़े, आदिवासी, छोटे व्यवसायी और किसानों को क्या दिया?? कुछ भी नहीं!
प्रधानमंत्री जी, मध्यप्रदेश की जनता ने आपको 29 की 29 सीटें दी, लेकिन आपके बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल!
केंद्र हो या राज्य, प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, इन्हें पिछड़ा, वंचित, दलित और आदिवासी नजर ही नहीं आते, इसलिए इनके बजट में भी इन सभी वर्गों के लिए शून्य बटा सन्नाटा होता है।
Budget 2024
इस बजट में तो मध्यम वर्ग को भी बड़े-बड़े आंकड़ों के जुमले से गुमराह कर दिया गया है, जो इस भाजपा सरकार और वित्त मंत्री जी की आदत बन चुकी है।
जनता ने स्वयंभू सरकार को अभी भू पर लाया है, यही हाल रहा तो, बहुत जल्द सभी राज्यों में भाजपा भूतल में चली जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.