
BSNL 4G
BSNL: नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार देने के लिए कल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पहली योजना है BSNL का स्वदेशी 4G स्टैक, जिसे देशभर में करीब 98,000 साइट्स पर लॉन्च किया जाएगा। इस कदम से भारत का कोई भी कोना नेटवर्क कवरेज से वंचित नहीं रहेगा।
BSNL: सिंधिया ने बताया कि BSNL के 4G टावर और बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) वर्तमान में 2.2 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह पूरी तरह सॉफ्टवेयर-ड्रिवन और क्लाउड-आधारित है, जो भविष्य में 5G में आसानी से अपग्रेड हो सकेगा। यह तकनीक भारत को डिजिटल कनेक्टिविटी में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
BSNL: दूसरी महत्वपूर्ण पहल डिजिटल भारत नीधि के तहत 100% 4G नेटवर्क सैचुरेशन है। इसके जरिए 29,000 से 30,000 गांवों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। मिशन मोड में चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य है कि देश के सुदूर गांव भी डिजिटल इंडिया के दायरे में आएं। यह पहल ग्रामीण भारत को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक नया आयाम देगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि ये योजनाएं न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी सशक्त करेंगी।