
Breaking News
Breaking News : बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी बारिश के बाद एक भयावह हादसा हो गया। बरठी के पास भल्लू पुल में भूस्खलन के दौरान एक निजी बस पर पहाड़ी का मलबा गिर पड़ा। बस में सवार 30 यात्रियों में से कम से कम 10 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल या लापता हैं। शाम करीब 6:25 बजे हुई, जब बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी।
Breaking News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भल्लू पुल के पास अचानक पूरी पहाड़ी ढह गई। बस ‘संतोषी’ पर मलबा और पत्थर गिरने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर बचाव में जुट गए, लेकिन भारी मलबे के कारण कार्य में बाधा आई। अब तक 10 शव बरामद हो चुके हैं, और कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।
Breaking News : सूचना मिलते ही बिलासपुर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है। एम्बुलेंसों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। जिलाधिकारी ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। सभी संसाधन जुटाए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी।”