
जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी और दिल दहला देने वाली खौफनाक खबर आ रही है जहा पर एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका की मां पर पेट्रोल डालकर उसपर माचिस की तीली जलाकर फेकते हुए जिंदा जलाने का प्रयास किया। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एसपी, एसपी सिटी समेत तमाम लोग मौके कर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सीओ ने बताया कि दस दिन पूर्व पीड़िता के घर में आरोपी युवक पकड़ा गया था जिससे छुब्द होकर रंजिशन यह कदम उठाया।
दरअसल सरपतहा थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की मां पर सोते समय पेट्रोल डालकर उस पर माचिस की तीली जलाकर फेंक दिया। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला के शोर शराबा करने पर लोग जुट गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित प्रेमी पर जान से मारने की कोशिश करने के जुल्म में गिरफ्तार कर लिया।