
Book Launch Ceremony
रायपुर। ‘कबिरा संगत साधु की, ज्यों गंधी का बास। जो कुछ गंधी दे नहीं, तो भी बास सुवास’… कुछ ऐसे ही व्यक्तित्व और लेखन की धनी हैं वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्यकार “सुभाष” मिश्र, उनके संसर्ग का असर यह है कि भले हीं वह शिक्षा न दे रहे हों लेकिन उनके बातचीत में कई आयामों की जानकारी यूं हीं मिल जाती है। दरअसल कबीर जयंती के अवसर पर शनिवार को छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी, जनधारा मीडिया समूह एवं एशियन न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया। इसl अवसर पर जनधारा मीडिया समूह और एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की चार पुस्तक “शब्दों में प्रश्न”, “कोरोना काल में शब्द”, “मीडिया और रंगमंच”, “आलेख दर आलेख” पुस्तकों का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के सुप्रसिद्ध कवि और कथाकार विनोद कुमार शुक्ल के हाथों हुआ। कथाकार भालचन्द्र जोशी, दिल्ली, कथाकार आनंद हर्षल, रायपुर, आलोचक जयशंकर नागपुर, आलोचक जयप्रकाश, दुर्ग, अधिवक्ता एवं लेखक कनक तिवारी शामिल हुए। जहां सभी ने एक साथ पुस्तक का विमोचन किया और सभी किताबों पर अपनी अपनी विचार रखे। कार्यक्रम का आगाज कबीर गायन के साथ हुई।
Book Launch Ceremony
कथाकार विनोद कुमार शुक्ल ने कहा सुभाष मिश्र जब निमंत्रण देने आए तो उनके निमंत्रण पत्र में लिखा था कि आप हमारे पुस्तक विमोचन में आएंगे उनकी यह प्रेम देखकर भावविभोर हो गया। इसलिए मैं उनको माना नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि सुभाष मिश्र ने जब मुझे पुस्तक दिए तो मैं यह तय नहीं कर पा रहा था की पहले किस पुस्तक को पढूं लेकिन जब पढ़ना शुरू किया तो ऐसा लगा कि सभी पुस्तक ने शब्दों का भरमार है। ये सभी पुस्तकें पाठकों को पढ़ने साहित्य, रंगमंच और पत्रकारिता को समझने के लिए सही साबित होगी।
Book Launch Ceremony
प्रसिद्ध अधिवक्ता और लेखक कनक तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से सुभाष मिश्र इस दौर में पत्रकारिता कर रहे हैं वह सराहनीय योग्य है। उन्होंने जिस तरीके से सभी समसामयिक विषय और मुद्दों पर अपनी बात और लेखन करते हैं वह उन्हें भीड़ से अलग करता है।
Book Launch Ceremony
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी, रंगकर्मी रचना मिश्रा, साहित्य प्रेमी राजेश गनोद वाले, साथ में प्रदेश भर के अनेक साहित्यकार, पत्रकार, पाठक और दर्शक उपस्थित रहे।
Book Launch Ceremony
इस अवसर पर देश भर से आए साहित्यकार, आलोचक और कथाकारों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सुभाष मिश्र की पत्रकारिता की दुनिया में उपस्थिति और सक्रियता को लगभग चालीस बरस हो गए हैं। इसमें आलोचकों ने कहा खुद पिछले बीस बरसों में उनकी पत्रकारिता में मानवीय जीवन के व्यापक सरोकारों पर, व्यक्ति और समाज के अंतर्विरोधों पर, सत्ता, व्यवस्था और व्यक्ति के तनावों पर उनके लिखे गए को पढ़ता आया हूँ। उनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति चिंताओं, उन मूल्यों को बचाए जाने की जिद और जरूरत ने हमेशा ही मेरे मन को छुआ है। इतिहास के फैसलों और फासलों पर ठहरती-ठिठकती उनकी कलम वह भी बताती है कि उनको अपने आसपास को अपने पास- पड़ोस को कितनी खुली, पैनी और गहरी नजरों से देखना आता है। अपने परिवेश और पर्यावरण को पकड़ती हुई उनके लिखे गए की पंक्तियाँ एक तरफ उनकी जागरूकता का परिचय देती है, तो दूसरी तरफ उनकी उस सहानुभूति, समानुभूति से हमारी पहचान कराती हैं, जो समाज और व्यक्ति के लिए उनके मन में रची- बसी रही हैं। जीवन और जगत् को लेकर उनको बौद्धिक जिज्ञासाएँ भावनात्मक सतर्कता उनकी पत्रकारिता को कामचलाऊ, तात्कालिक पत्रकारिता से दूर ले जाती हैं। यही वह बात है, जो उनकी पत्रकारिता को साहित्य के करीब खड़े किए जाने का प्रयत्न करते हुए बताती है। उनको पढ़ते हुए हमें साहित्य और पत्रकारिता के अंतर्संबंधों का खयाल भी सताता है।
Book Launch Ceremony
सुभाष की लेखनी में है सभी तथ्यों का समावेश
सुप्रसिद्ध कहानीकार भालचन्द जोशी ने कहा कि जब मैं पुस्तक पढ़ रहा था तो मुझे ऐसा लगा कि सुभाष मिश्रा ने इस पुस्तक को अलग ढंग से लिखा क्योंकि वर्तमान समय में इस तरीके की पत्रकारिता या लेखन हो रही है वह कहीं ना कहीं अवसर से प्रभावित है लेकिन सुभाष मिश्रा ने अपनी किताबों में बिल्कुल अलग ढंग से लिखा है। उन्होंने जिस तरीके से राजनितिक घटना कर्म का विश्लेषण करते हुए लिखा है वह वाकई सभी से अलग करता है। दूसरी बात यह है कि सुभाष मिश्र किसी बात को पूरी निर्भीकता और साहस के साथ बोलते और लिखते हैं। उन्होंने कहा कि इनके लेख में संवेदना जैसी चीज भी झलकती है। इन्होंने धर्म और बाजार पर खुलकर लिखा। वर्तमान में मैं ऐसा देख रहा हूं कि धर्म का बाजार बहुत तेजी से फल फूल रहा है। जो पैसा लेकर अपनी बात कहते हैं। सुभाष मिश्र ने अपनी पुस्तक में कला संस्कृति और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बारे में भी बहुत संदर तरीके से लिखा है। जिसमें कई समस्याओं का उजागर किया है।
Book Launch Ceremony
निर्भीकता से कहते हैं अपनी बात
कथाकार आनंद हर्षुल ने बहुत ही मजाहिया ढंग से सुभाष मिश्र के चार पुस्तकों का समीक्षा करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सुभाष मिश्री में वर्तमान समय में पत्रकारिता के संदर्भ में अपनी बात कह रहे हैं वह वाकई में एक साहसी पत्रकार और लेखक का परिचय है क्योंकि इस दौर में किसी मीडिया हाउस में काम करते हुए जिस तरीके से साहस के साथ वह अपनी बात कहते हैं वह वर्तमान में किसी और के लिए संभव नहीं है। इससे साफ हो जाता है सुभाष मिश्रा किसी भी दबाव नहीं आते हैं और अपनी बात कहते हैं
Book Launch Ceremony
जय प्रकाश ने कहा कि आलेख दर आलेख में प्रकाशित लेख जिसका शीर्षक है आज भी जिंदा है कबीर, इस लेख में यह उलेखित है कि कबीर किस तरीके से सच बोलते थे। कबीर कहते हैं कि जो सच बोलता है उसको लोग मारने के लिए दौड़ते हैं। और ऐसा ही वर्तमान में हो रहा है। ऐसे समय में कबीर का जिंदा होना कहीं ना कहीं सच बोलने से है। और सुभाष मिश्र ने अपने लेख के माध्यम खुद को और सच को जिंदा रखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की भाषा बदला है। आज जिस तरीके से पत्रकारिता हो रही है वह कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। वर्तमान में बहुत कम ही पत्रकार हैं जो पत्रकारिता के साथ विमर्श करते हैं लेकिन सुभाष की लेख में विमर्श भी झलकता है। सुभाष पत्रकारिता के साथ साथ साहित्य को भी लेकर चलते हैं। मैं समझता हूं कि सुभाष मिश्र ने पत्रकारिता के साथ साहित्य को भी जिंदा रखा है।
Book Launch Ceremony
स्वतंत्रता संग्राम समय जैसी कर रहे हैं पत्रकारिता
आलोचक जय शंकर ने आलेख दर आलेख पुस्तक के बारे में कहा कि इस पुस्तक को मैने जो पढ़ कर समझा हूं इसमें यह कहा गया है कि पत्रकारों को हमेशा सजक होने की जरूरत है खबर को लेकर हमेशा तथ्य परख और खोजबीन वाला होना चाहिए वहीं दूसरी बात यह है कि खबर में किसी तरह से पूर्वाग्रह ग्रसित नहीं होना चाहिए क्योंकि लेखन में यह चीज देखा जाता है कि वह पूर्वाग्रह से बहुत प्रभावी होते हैं और उनके लेख में झलकता है लेकिन सुभाष मिश्रा के इन लेखों में ऐसा नहीं झलकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय तटस्थ होकर पत्रकारिता होती थी उस समय जनतंत्र, समाज और सृष्टि को लेकर पत्रकारिता होती थी वैसे ही पत्रकारिता सुभाष मिश्रा की है। उन्होंने कहा कि सुभाष जीवन को गहराइयों से समझते हैं और अपने लेखों में उकेरते हैं।
Book Launch Ceremony
कबीर गायन ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत रचना मिश्रा और डॉ योगेंद्र चौबे की कबीर गायन से हुई। वहीं सुयोग पाठक ने कबीर गायन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कबीर की शब्द पर रचित रचना और न जाने कब से मिलना चाह रहा हूं एक आदमी से…वहीं योगेंद्र चौबे ने ये जी बालम आवो …कोनो ठगवा नगरिया…की प्रस्तुति दी।
Book Launch Ceremony
लेखक के बारे में
10 नवंबर 1958 वारासिवनी जिला-बालाघाट (म.प्र.) में जन्मे सुभाष मिश्र पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। हिंदी स्नातकोत्तर एवं पत्रकारिता में स्नातक डिग्री प्राप्त किए हैं। लंबे समय तक शासकीय अधिकारी रहने के बाद वर्तमान में हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘आज की जनधारा’ तथा 24/7 सेटेलाइट चैनल ‘एशियन न्यूज चैनल’ के प्रधान संपादक हैं
Book Launch Ceremony
इनके पुस्तक प्रकाशन में ‘एक बटे ग्यारह’ (व्यंग्य- संग्रह), ‘दूषित होने की चिंता’ (लेख एवं टिप्पणियों का संग्रह), ‘मानव अधिकारों का मानवीय चेहरा’, ‘कुछ लिखा गया, कुछ बोला गया’, ‘परसाई का लोक शिक्षण’ पुस्तिका का संपादन, परसाईजी की बहुत सी रचनाओं का नाट्य रूपांतरण। शासकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान बहुत से महत्त्वपूर्ण प्रकाशन, साक्षरता न्यूज पेपर, पत्रिका का संपादन। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में महाप्रबंधक पद पर रहते हुए छत्तीसगढ़ की महान् विभूतियों के प्रेरक प्रसंग पर आधारित 75 से अधिक चित्र कथाओं का प्रकाशन। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पत्रिका ‘पंचमन’ का संपादन।
रंगकर्मी, नाट्य लेखक एवं संस्कृतिकर्मी के रूप में राष्ट्रीय पहचान। हबीब तनवीर राष्ट्रीय नाट्य समारोह के संयोजक । छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष। अनेक सांस्कृतिक-कला संस्थाओं से सक्रिय संबद्धता।
Book Launch Ceremony
Amzon पर उपलब्ध है किताबे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.