
Bollywood Singer Alka Yagnik
Bollywood Singer Alka Yagnik
Bollywood Singer Alka Yagnik : बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं.मिली खबर के अनुसार सिंगर को एक दुर्लभ न्यूरो समस्या हो गई है. इस समस्या की वजह से वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं.
Neet Exam Case : नीट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी देशभर में प्रदर्शन
Bollywood Singer Alka Yagnik : गायिका ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इस खबर को सुनकर अलका याग्निक के फैंस शॉक में है. सिंगर ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है.
वह सुनने में असर्मथ हैं. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में उनके लिए स्टार्स और कलाकार चिंता जाहिर कर रहे हैं. सिंगर सोनू निगम ने अलका याग्निक के जल्द ठीक होने की कामना की है.
Bollywood Singer Alka Yagnik
सुरों की मलिका को सुनाई देना हुआ बंद
90s के गानों को अपनी मधुर आवाज़ देने वाली अलका याग्निक सबकी फेवरेट सिंगर हैं. उन्होंने कई आइकॉनिक गीत गाए हैं. सिंगर की जोड़ी कुमार शानू और उदित नारायण के साथ खूब जमी थीं.
CM Sai Today : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर दौरे पर…..
अलका याग्निक को अब एक न्यूरो समस्या हो गई है. इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं.