
पाकिस्तान में BLA का आतंक, बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 7 जवानों की मौत, 35 से ज्यादा घायल...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लिए बीते कुछ दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। बलूचिस्तान में रविवार (16 मार्च) को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भीषण हमला हुआ, जिसमें कम से कम 7 जवानों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा घायल हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सुई प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की ओर है। BLA ने दावा किया है कि उन्होंने पाक सेना के 90 जवानों को मार गिराया है।
BLA के बढ़ते हमले, पाक सेना पर कहर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर सुरक्षाकर्मी थे। इसके बाद BLA ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बलोच राजनीतिक कैदियों और कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी।
लगातार हो रहे धमाके और मुठभेड़ शनिवार (15 मार्च) को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम नौ आतंकवादी और दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। वहीं, क्वेटा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में आतंकवाद निरोधक बल (ATF) के एक जवान की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
खैबर पख्तूनख्वा में धार्मिक स्थलों को भी बनाया निशाना शनिवार (15 मार्च) को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसा और मस्जिद में हुए धमाके में एक मौलवी समेत चार लोग घायल हो गए। इससे 24 घंटे पहले इसी प्रांत की एक अन्य मस्जिद में शुक्रवार (14 मार्च) को नमाज के दौरान विस्फोट हुआ था, जिसमें मुफ्ती मुनीर शाकिर समेत तीन लोग घायल हुए थे।
BLA के बढ़ते हमलों ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तानी सेना के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.