नई दिल्ली। बीजेपी संकल्प पत्र 3: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने शनिवार को अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इस मौके पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वादे तो करते हैं, पर उन्हें पूरा नहीं करते। शाह ने दिल्ली के सीएम पर शीशमहल के साथ ही यमुना की सफाई को लेकर सवाल खड़े किए।
बीजेपी संकल्प पत्र 3: शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि केजरीवाल यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते तो कुंभ में जाकर गंगा जी में डुबकी लगा लें। इससे उनके झूठ बोलने का पाप धुल जाएगा। शाह ने कहा कि बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस किया है। यह बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है।
बीजेपी संकल्प पत्र 3: अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कालोनी में निर्माण करने, खरीदने और बेचने की अनुमित होगी। दिल्ली के नियमों के हिसाब से निर्माण और बेचने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि 13 हजार सील दुकानों को लेकर कहा कि इसका कानूनी रास्ता निकाला है। न्यायिक प्राधिकरण बना कर 6 महीने के भीतर सील हुई दुकानों को खोलेंगे।
1.गिग वर्कर्स को ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा।
2.टेक्सटाइल वर्कर्स को ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक का एवं ₹15,000 का टूलकिट प्रोत्साहन।
3.निर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए ₹10,000 तक, ₹3 लाख तक का ऋण, दुर्घटना बीमा ₹5 लाख तक एवं ₹10 लाख तक का जीवन बीमा।
4.युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए NCMC में ₹4000 / साल।
5.मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को ₹10 लाख तक जीवन बीमा और ₹10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा।
6.20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100% ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा मेट्रो फेज 4 का काम एवं मेट्रो और बसें 24×7 उपलब्ध भव्य महाभारत कॉरिडोर करेंगे विकसित।
7.यमुना नदी को करेंगे पुनर्जीवित एवं यमुना रिवर फ्रंट का होगा विकास।
8.मैनुअल स्कैचेंजिंग होगी 100% समाप्त, श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.