BJP Membership Campaign : भाजपा ने डिजिटल तकनीक से अब तक बनाए इतने लाख सदस्य

BJP Membership Campaign

BJP Membership Campaign : भोपाल : मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि संगठन पर्व में मैदान में 41 लाख कार्यकर्ता उतरे है है। पार्टी का सभी 64871 बूथों पर सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है। सोमवार को प्रदेश बीजेपी ऑफिस में मीडिया से चर्चा करते हुए

शर्मा ने बताया कि पार्टी ने डिजिटल तरीकों से अब तक 40,92, 401 सदस्य बनाए है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरे 37,7,683 सदस्यता फार्म भरे है। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में नया रिकॉर्ड बनाएंगे। रविवार को किसान सदस्यता दिवस पर एक दिन में 6 लाख सदस्य बनाए गए है।

उन्होंने बताया कि संगठन पर्व में अच्छे प्रदर्शन करने वाले 12 जिलों में मंदसौर, इंदौर नगर, अशोकनगर, इंदौर ग्रामीण, उज्जैन नगर, भोपाल नगर, जबलपुर नगर, भोपाल ग्रामीण, पन्ना एवं आगर हैं। और श्रेष्ठ 10 विधानसभों में इंदौर-1, मल्हारगढ, इंदौर-2, भोपाल मध्य, अशोकनगर, गरोठ, आगर, मंदसौर, जबलपुर कैंट एवं नर्मदापुरम शामिल है।

BJP Membership Campaign

शर्मा ने कहा कि सबसे कमजोर सैलाना विधानसभा में सदस्यता का रिकॉर्ड बनेगा। इस बार पिछले साल की तुलना में तेजी से सदस्य बन रहे। 25 सितंबर को दीनदयाल के जन्म जयंती के मौके पर हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने का टारगेट रखा।

Raipur Breaking : रायपुर के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े युवक ने युवती को मारा चाकू, फिर तेलीबांधा तालाब में कूदा…वीडियो वायरल

सदस्य बनाने में देश में मध्य प्रदेश नंबर वन पर आएगा। इसके पहले वीडी शर्मा ने भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं की बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्य करता हूं सदस्य बनने के लिए आवाहन किया।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया। वाराणसी में फैशन शो में शामिल हुए एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन