
Eng vs Ind
Birmingham Test India vs England: नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से धूल चटाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 के नए चक्र में शानदार शुरुआत की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया और बर्मिंघम में पहली बार जीत का परचम लहराया।
Birmingham Test India vs England: भारत ने पहली पारी में 587 रन ठोके और इंग्लैंड को 407 पर समेटकर 180 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में शुभमन गिल के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पांचवें दिन 271 रनों पर ढेर हो गई।
Birmingham Test India vs England: आकाश दीप ने गेंदबाजी में आग उगली और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके, जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से जैमी स्मिथ ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
Birmingham Test India vs England: इस जीत के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया, जबकि इंग्लैंड पांचवें नंबर पर खिसक गया। अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होगा।