
BIMSTEC Business Summit
BIMSTEC Business Summit : विदेश मंत्री एस जयशंकर नई दिल्ली में बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन का आज मंगलवार को उद्घाटन करेंगे…
आठ अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य 7 देशों के समूह के सदस्यों के बीच क्षेत्रीय व आर्थिक सहयोग को मजबूती देना है… समूह के सदस्यों के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हैं…
शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से विदेश मंत्रालय करेगा… एशिया के सात देश बिम्सटेक के सदस्य हैं…
BIMSTEC Business Summit
इसमें दक्षिण एशिया से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया के दो देश म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं…. बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन
(बिम्सटेक) बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है… इसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश और थाइलैंड शामिल हैं… इसका मकसद बंगाल की खाड़ी से लगे देशों में तीव्र आर्थिक विकास,
Prayagraj News : खाने में मादक पदार्थ मिलाकर शिक्षक को लगाया लाखो का चूना
सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने और साझा हितों के मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना है…. बैंकॉक डिक्लेरेशन, 1997 के तहत इसे स्थापित किया गया।