Indian Railways
Bilaspur Train Cancelled : बिलासपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य का पहला चरण 12 नवंबर से शुरू हो गया है। इस बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के चलते बिलासपुर जोन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन अगले 14 दिनों तक बाधित रहेगा। रेलवे ने घोषणा की है कि 23 नवंबर तक कुल छह ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि चार ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते से ही समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा। इनमें नियमित और साप्ताहिक दोनों श्रेणियों की ट्रेनें शामिल हैं।
Bilaspur Train Cancelled : हावड़ा–मुंबई रूट पर चलने वाली शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस का परिचालन भी लगातार प्रभावित रहेगा। नियमित एक्सप्रेस 10-10 दिन और साप्ताहिक एक्सप्रेस 3-3 दिन रद्द की गई है, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
-रद्द की गई ट्रेनें-
18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस – 13 से 23 नवंबर तक
18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस – 13 से 21 नवंबर तक
12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस – 12, 13 और 19 नवंबर
12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस – 14, 15 और 21 नवंबर
68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू – 14 से 17 नवंबर
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू – 13 से 16 नवंबर
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू – 14 से 17 नवंबर
बीच रास्ते समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें*
*12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस – 18 नवंबर को सांतरा-गाछी में समाप्त
*12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस – 20 नवंबर को सांतरा-गाछी से प्रारंभ
*12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस – 19 नवंबर को सांतरा-गाछी में समाप्त
*68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू – 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर में समाप्त
*68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू – इन्हीं दिनों बिलासपुर से प्रारंभ
रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले समय सारिणी की जांच करने की अपील की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






