Bilaspur rail accident update: अब तक 11 लोगों की मौत, घायलों की संख्या भी बढ़ी, यहां देखें घायलों और मृतकों की सूची
Bilaspur train accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कई डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मौतों की पुष्टि की। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। रेल मंत्रालय रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहा है और CRS स्तर की जांच कमेटी गठित की गई है।
Bilaspur train accident : हादसा कैसे हुआ?
शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से 5 किमी दूर गटोरा के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराईं। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। जिला प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर हैं। घायलों को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू अभी जारी है।
Bilaspur train accident : मुआवजा और हेल्पलाइन
रेलवे ने तत्काल राहत की घोषणा की:
मृतक परिवार: 10 लाख रुपये
गंभीर घायल: 5 लाख रुपये
सामान्य घायल: 1 लाख रुपये
Bilaspur train accident : हेल्पलाइन नंबर
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330
Bilaspur train accident : जांच और सुरक्षा
रेल मंत्रालय ने CRS जांच कमेटी गठित की है। ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी ट्रेनों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






