
Bilaspur Smart City
Bilaspur Smart City
Bilaspur Smart City : बिलासपुर : बिलासपुर_ कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम यानी ICCC) में बिलासपुर स्मार्ट सिटी देश के 100 शहरों में टॉप पर रहा। वहीं राजधानी रायपुर को दूसरा स्थान मिला।
MP Assembly Monsoon Session : मप्र विधानसभा का मानसून सत्र : विपक्ष ने दिखाए तीखे तेवर……..
Bilaspur Smart City : बिलासपुर स्मार्ट सिटी को ICCC में इस श्रेणी में बेहतर परफार्मेंस के लिए नई दिल्ली में अवार्ड से नवाजा गया।ये अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार
के हाथों बिलासपुर स्मार्ट सिटी के CEO और MD अमित कुमार और GM टेक्नोलॉजी वाय श्रीनिवास ने ग्रहण किया। इसी कॉन्फ्रेंस में डेटा और तकनीक के उपयोग के मामले में बिलासपुर देश भर में पांचवें स्थान पर रहा।
पहला बेलगावी, दूसरा चंडीगढ़, तीसरा तुमकुरा, चौथा बेंगलोर और पांचवा बिलासपुर रहा। बिलासपुर मध्य भारत के स्मार्ट सिटी में इकलौता शहर है जिसे इस श्रेणी में चुना गया।
MP assembly monsoon session : एमपी विधानसभा मानसून सत्र आज से….
ICCC के डेटा टेक्नॉलाजी के इस्तेमाल को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस में रैकिंग के निर्धारण के लिए 10 मापदंड निर्धारित किए गए थे। जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैमरे से मिलने वाले फुटेज, डॉटा का कितने मामलों में उपयोग हुआ, सायबर सिक्योरिटी, खर्च की गई राशि के बेहतर उपयोग
तथा डेटा के इस्तेमाल को लेकर भविष्य की योजनाएं शामिल थी। ICCC के संचालन में बिलासपुर स्मार्ट सिटी ट्रैफिक पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट से बेहतर तालमेल बनाने में कामयाब रहा, जिसके कारण उसे सड़क पर एम्बुलेंस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर के
निर्माण, इमरजेंसी सेवाओं में 112 की ट्रैकिंग, सीसी कैमरे की फुटेज के जरिए आपराधिक प्रकरणों की गुत्थियां सुलझाने सफलता मिली है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.