
Bilaspur Road Accident रायपुर नेशनल हाईवे मार्ग में बड़ा हादसा
Bilaspur Road Accident : मुंगेली : बोलेरो वाहन के टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलटी बता दे को खराब सड़क के चलते हुआ हादसा… हादसे ने ली 3 लोगो जान 4 गंभीर रूप से घायल है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया
रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रही बोलेरे वाहन के ग्राम किरना सरगांव के पास नेशनल हाइवे में रोड कटने से हुए गड्ढ़े और रोड के छड़ से सामने की टायर फटने से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई…
बोलेरे में कुल 7 लोग सवार थे मौके पर 3 लोगो की मौत हो गई बताया जा रहा है सभी बोलेरो सवार ग्राम हिरमी जिला बलौदाबाजार के रहने वाले है पूरा मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है सरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है