
Bilaspur Politics : बिलासपुर सांसद की सियासी एंट्री को लेकर अब सियासत शुरू....
Bilaspur Politics
Bilaspur Politics : बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सांसद की नई सियासी एंट्री को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी, विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष इसे बीजेपी में अंदरखाने के उठापटक से
Uttarakhand News : बिल लाओ इनाम पाओ योजना…जानें आज क्या रहा खास…..
Bilaspur Politics : जोड़ते हुए सियासी हवा दे रही है। विपक्ष को इसी बहाने बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है। हालंकि, बीजेपी भी विपक्ष के इस हमले के लिए तैयार नजर आ रही है।
दरअसल, केंद्र में एकबार फिर सहयोगी दलों के समर्थन के साथ बीजेपी सत्ता में है। पीएम मोदी तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए
उन्होंने कई नए पुराने चेहरों को अपने 3.0 में शामिल किया है। छत्तीसगढ़ से भी एकमात्र सांसद मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। नए फेस बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
UP Muzaffarnagar News : युवक के लिंग परिवर्तन का अजीबो-गरीब मामला….देखें वीडियो
इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ ही बिलासपुर सांसद की नई सियासी एंट्री सियासी मुद्दा बन गई है। विपक्ष ने इसे लेकर सियासत शुरू कर दिया है। विपक्ष इसे बीजेपी में अंदरखाने के उठापटक से जोड़ते हुए सियासी हवा दे रही है।
Bilaspur Politics
विपक्ष का कहना है, जिस तरह प्रदेश के कई दिग्गज और अनुभवी चेहरों को दरकिनार कर नए चेहरे को मौका दिया गया है, ये बताता है कि, बीजेपी के अंदरखाने में भारी उठापटक की स्थिति है। दिग्गज चेहरों को किनारे लगाया जा रहा है।
इधर विपक्ष के इस हमले के बाद बीजेपी ने भी मोर्चा सम्हाल लिया है। बीजेपी इसे शीर्ष नेतृत्व का ऐतिहासिक निर्णय बता रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है, बिलासपुर सांसद को नई जिम्मेदारी देना शीर्ष नेतृत्व का ऐतिहासिक निर्णय है।
तोखन साहू ओबीसी साहू समाज से आते हैं। पंच से लेकर सांसद तक का सियासी सफर उनके साथ जुड़ा है। जिसका अनुभव और मोदी सरकार का नेतृत्व प्रदेश सहित बिलासपुर लोकसभा के विकास के लिए अहम साबित होगा।
पी टी सी_बहरहाल, कांग्रेस के सियासी हमले के बीच बीजेपी के नेता जो भी बोलें लेकिन ये तो साफ है कि, तोखन साहू की नई सियासी एंट्री ने पार्टी के भीतर ही कई दिग्गजों का सियासी समीकरण बिगाड़ दिया है, जिसकी चर्चा अब शुरू हो गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.