Bilaspur News : राखड़ से लोड हाइवा ने मां बेटी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
Bilaspur News : बिलासपुर : राखड़ से लोड हाइवा ने मां बेटी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत, तड़के सुबह की घटना, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा का मामला हाइवा छोड़ मौके से ड्राइवर हुआ फरार गुस्साए परिजनो ने किया चक्का जाम मौके पर पुलिस मौजूद।
बिलासपुर में एक दुखद घटना में, राखड़ से लोड एक हाइवा ने मां और बेटी को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तड़के सुबह मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में हुई।
MP News : समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी के लिए अब पंजीयन इतने तारीख तक
हाइवा का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।मुख्य बिंदु:
- मृतक: मां और बेटी
- घटना का समय: तड़के सुबह
- स्थान: ग्राम गतौरा, मस्तूरी थाना क्षेत्र
- ड्राइवर की स्थिति: फरार
- परिजनों का विरोध: चक्का जाम
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।






