
Bilaspur News : चुनाव के बीच जिले के 4 बदमाश किए गए जिलाबदर.....
बिलासपुर : Bilaspur News : चुनाव के बीच जिले के 4 बदमाश किए गए जिलाबदर एसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश पास्को, गुड़ागर्दी समेत धमकाने और चोरी के आरोपी शहर के अलग अलग थानों में हैं केस दर्ज पी ज्योति प्रकाश, विक्की पाण्डेय, जयकिशन यादव, मो समीर पर एक्शन युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष है जयकिशन उर्फ राजू यादव
Bilaspur News : बिलासपुर में चुनावों के मद्देनज़र अपराधियों पर नकेल कसते हुए, जिला प्रशासन ने चार बदमाशों को ज़िला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने यह सख्त कदम उठाया है।
ये चारों अपराधी – पी ज्योति प्रकाश, विक्की पाण्डेय, जयकिशन यादव (जो युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी हैं), और मो समीर – पास्को एक्ट, गुंडागर्दी, चोरी और धमकाने जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन पर शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
प्रशासन का उद्देश्य चुनावों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना है, और यह कार्रवाई इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। ज़िला प्रशासन ने अब तक 52 आदतन अपराधियों के खिलाफ ज़िला बदर की कार्यवाही की है, जो अपराध पर नियंत्रण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Check Webstories