
Bilaspur Crime News : शहर में फिर हुई चाकूबाजी, 3 युवकों पर जानलेवा हमला.....
बिलासपुर। Bilaspur Crime News : शहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई में देर रात युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते चाकूबाजी में बदल गया। इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Bilaspur Crime News : एक युवक का अंतड़ी आया बाहर
हमले में एक युवक पर इतनी बेरहमी से चाकू से वार किया गया कि उसकी अंतड़ी बाहर आ गई। घायलों को तत्काल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
आपसी रंजिश का मामला, चार संदेही हिरासत में
प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
बढ़ते अपराधों पर सवाल
बिलासपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी और हिंसक घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। प्रशासन और पुलिस को इन बढ़ते अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।