
जगदलपुर। नेशनल हाईवे 63 पर जगदलपुर और बीजापुर के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन सहित अन्य लोग उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब कार के एयरबैग खुल गए। यह घटना कोडेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार के पास की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता अपने कुछ साथियों के साथ बास्तानार गए थे और बीजापुर की ओर से जगदलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक से उनकी कार की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोडेनार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।