
Bijnor UP news : नदी पार करते समय 3 भाई नदी में डूबे, खोज बीन जारी
Bijnor UP news : बिजनौर : बिजनौर के थाना अफजलगढ क्षेत्र के ग्राम रफतपुर निवासी जय सिंह 24 वर्ष ,तेजपाल 29 वर्ष ओमप्रकाश 42 वर्ष ,पुत्र बलवीर सिंह अपने खेत से काम कर
गांव के पास से गुजर रही पीली नदी को पैदल पार कर घर आ रहे थे तथा नदी को पार करते समय तीनों भाई पानी के तेज बहाव में बह गए सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी
व क्षेत्राधिकारी स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों की मदद से तीनों भाइयों की नदी में खोज की जा रही है लेकिन अभी तक तीनों भाइयों का कुछ अता-पता नहीं चला है डूबने वाले तीनों सगे भाई हैं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है
Baba Kedarnath : सीएम धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की