Bijapur Encounter Update : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इंद्रावती क्षेत्र के आदवाड़ा–कोटमेटा के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो अब मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
Bijapur Encounter Update : ताजा जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से हथियारों के साथ एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली की पहचान 5 लाख रुपये के इनामी फगुनू माड़वी के रूप में हुई है, जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी में एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) था। सुरक्षा बलों ने मौके से 303 रायफल, मैगजीन, 9 एमएम पिस्टल, स्कैनर सेट, विस्फोटक सामग्री, माओवादी पर्चे और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
Bijapur Encounter Update : बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने मुठभेड़ और बरामदगी की पुष्टि की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






