
Bihar: तेजस्वी यादव का बड़ा वादा: महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर में मिलेगी एक सरकारी नौकरी
BIhar: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर इस वादे को कानून बनाकर लागू किया जाएगा।
BIhar: तेजस्वी यादव ने कहा, “पिछले 17 महीनों के काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं। अब बिहार को बदलाव चाहिए। हमारी सरकार सामाजिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय भी देगी। जो हमने कहा है, उसे पूरा करेंगे। भाजपा ने 20 सालों में कोई नौकरी नहीं दी, लेकिन हम कानून बनाकर हर परिवार को रोजगार सुनिश्चित करेंगे।”
BIhar: उन्होंने कहा कि ‘हर घर जॉब’ योजना के तहत रोजगार के साथ-साथ उद्योग, खेती और डेयरी क्षेत्र में भी नए अवसर खोले जाएंगे। सरकार बनने के बाद आयोग का गठन कर नौकरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
BIhar: तेजस्वी ने कहा, “हम घोषणा कर ठगने का काम नहीं करते, बल्कि करके दिखाते हैं। हमारा कर्म बिहार है और धर्म बिहारी होना है। इस बार बिहार में नौकरी की बहार आएगी और राज्य का हर युवा अपने घर में जश्न मनाएगा।” तेजस्वी के इस ऐलान से चुनावी माहौल गर्मा गया है और विपक्षी गठबंधन में उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा मानने की चर्चा तेज हो गई है।