
24 घंटे के अंदर डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, समर्थक के मोबाइल पर आया मैसेज
Bihar News: पटना। Deputy CM Samrat Choudhary death threat: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई. उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी गई है। इससे घबराए समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी। फिलहाल मैसेज करने वाले नंबर के आधार पर आरोपी तलाश की जा रही है।
Bihar News: मैसेज में साफ लिखा गया है– 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी देर रात आई. मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.