
Bihar News
Bihar News: पटना: पटना के मुन्नाचक इलाके में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता राजकुमार राय उर्फ ‘अल्ला राय’ की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात में दो अपराधियों ने घात लगाकर राजकुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक वैशाली के राघोपुर के मूल निवासी थे और मुन्नाचक में रहते थे। वे राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ जमीन से संबंधित कारोबार भी करते थे।
Bihar News: घटना के समय राजकुमार अपनी कार से लौटे थे और घर के पास एक होटल से खाने का सामान खरीद रहे थे। तभी दो हमलावरों ने उन पर छह गोलियां दागीं, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें PMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी, जिसमें एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव और थानाध्यक्ष शामिल हैं, मामले की गहन जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है।