
Bihar News : पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया शुक्रवार सुबह कटिहार-जोगबनी रेलवे ट्रैक के कसबा जबनपुर के पास एक भयानक हादसे में वंदे भारत एक्सप्रेस के चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग सहम गए।
Bihar News : स्थानीय लोगों के अनुसार, पांचों युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनके पास भागने या बचने का कोई मौका नहीं था। टक्कर के बाद चार युवकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। सभी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल एक युवक को तत्काल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Bihar News : डॉक्टर्स की टीम उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन की तेज रफ्तार और अनियंत्रित रेलपार करने की वजह से यह हादसा हुआ।