Bihar News : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों में से चार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि अन्य का स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है।
Bihar News : बता दें कि ये दुखद हादसा ललन साह के तीन मंजिला मकान में हुई जहां परिवार के सभी सदस्य रात में सोए हुए थे। अचानक लगी आग ने घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। चीख-पुकार के बीच आग की लपटों में फंसकर पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Bihar News : डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और बताया कि हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। वही स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात लगभग 2 बजे अचानक घर से आग की लपटें उठती दिखीं। जब तक लोग पहुंचकर बचाव करते, आग काफी फैल चुकी थी। दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक बड़ी क्षति हो चुकी थी।
Bihar News : मृतकों की पहचान ललन कुमार, सुशीला देवी (मां), पूजा कुमारी (पत्नी), सृष्टि कुमारी (बेटी), गोलू कुमारी (बेटी) के रूप में हुई है। वही लालबाबू प्रसाद, माला देवी, साक्षी कुमारी, अर्जुन कुमार, ऋषभ कुमार, अमन कुमार व लालबाबू प्रसाद की पत्नी बुरी तरह से घायल है जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची मोतीपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट ही आग का कारण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






