
Bihar News
Bihar News: बिहार : बिहार में महिलाओं और युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक अहम फैसला लेते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देने की घोषणा की है। यह आरक्षण बिहार की मूल निवासी महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और विभिन्न स्तरों की सीधी नियुक्तियों में मिलेगा। यह निर्णय बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जो राजधानी पटना के सचिवालय में आयोजित हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ लगभग सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद थे और कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
Bihar News: इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य युवा आयोग के गठन की भी घोषणा की, जिसकी मंजूरी आज कैबिनेट द्वारा दे दी गई। इस आयोग का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, उन्हें प्रशिक्षित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह आयोग युवाओं की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर सरकार को सलाह देगा और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर कार्य करेगा।
Bihar News: बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। यह आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में प्राथमिकता मिले और राज्य से बाहर पढ़ाई या काम कर रहे युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। इसके साथ ही, यह आयोग शराब और अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए योजनाएं तैयार करेगा और सरकार को जरूरी सुझाव भी देगा।
Bihar News: राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।