Bihar
Bihar: पटना: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात जसीडीह-झाझा रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा हो गया। टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर जसीडीह से झाझा जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 से 19 डिब्बे डिरेल हुए, जिनमें से कई पुल से नीचे नदी में गिर गए। गनीमत रही कि मालगाड़ी होने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन ठप हो गया।
Bihar: हादसा रात करीब 11:25 से 11:40 बजे के बीच हुआ। इससे पहले इसी ट्रैक से यात्री ट्रेन गुजर चुकी थी। हादसे के बाद आसनसोल, मधुपुर और झाझा से राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक बहाल होने में 10-12 घंटे या अधिक लग सकते हैं।
Bihar: इस दुर्घटना से हावड़ा-पटना-दिल्ली मुख्य मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई यात्री ट्रेनें जैसे बाघ एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, पंजाब मेल, साउथ बिहार एक्सप्रेस आदि रद्द या वैकल्पिक रूट से डायवर्ट की गईं। जसीडीह, सिमुलतला सहित कई स्टेशनों पर यात्री फंसे रहे। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
