MP News
Bihar Elections 2025 : पटना/भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है, और इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भूमिका बेहद प्रभावशाली मानी जा रही है। सीएम मोहन यादव ने बिहार में जिन 26 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था, उनमें से 21 सीटों पर NDA उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इससे साफ है कि बिहार में भी मोहन यादव का चुनावी जादू खूब चला है।
Bihar Elections 2025 : तीसरी बार बिहार में NDA सरकार बनने का रास्ता साफ
रुझानों के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास के मुद्दे पर एनडीए पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि देश ने 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति को अपनाया है और लगातार तीन लोकसभा चुनावों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार लगातार चार चुनावी संकेत बताते हैं कि देश में एनडीए और भाजपा की लहर जारी है। जनता विपक्ष की कुव्यवस्थाओं से परेशान हो चुकी है और स्थायी विकास चाहती है।
Bihar Elections 2025 : PM मोदी की नीतियों ने देश का मनोबल बढ़ाया- डॉ. यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल विकास को गति दी है बल्कि देश की सुरक्षा को लेकर मजबूत नीतियां लागू की हैं, जिससे देश का मनोबल बढ़ा है।
उन्होंने बिहार में बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे एनडीए उम्मीदवारों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दी। साथ ही सभी विजयी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की भी सराहना की।
Bihar Elections 2025 : कांग्रेस पर बोला हमला- सबसे बड़ा नेता चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ गया
सीएम यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में राजद को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। उनका कहना था कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया, जिसका खामियाज़ा पूरी महागठबंधन को भुगतना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बताता है कि जनता किसके साथ है और किसकी नीतियों को स्वीकार नहीं कर रही। लोकतंत्र में जनता का फैसला ही अंतिम होता है।
Bihar Elections 2025 : बिहार विकास के लिए तैयार, फिर लौटेगी NDA सरकार
सीएम मोहन यादव ने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद राज्य में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे अधिक सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी के रूप में उभर रही है, जबकि जेडीयू दूसरे स्थान पर है। उनके अनुसार, बिहार का जनादेश बता रहा है कि जनता विकास और स्थिरता चाहती है, और एनडीए ही उसके भरोसे पर खरा उतर सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






