Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रचार अभियान तेज़ी पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार अपने तमाम मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा है। इन्हीं में से एक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्रों कुम्हरार और विक्रम में जनसभाएं कीं और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।
सबसे पहले सीएम यादव कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता की नामांकन जनसभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और जनता अब फिर से एनडीए सरकार बनाने को तैयार है। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री यादव का काफिला विक्रम विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां उन्होंने जनसभा में एक भावनात्मक जुड़ाव बनाते हुए जनता से कहा, जब मुझे बताया गया कि मुझे विक्रम विधानसभा में जाना है, तो मुझे बहुत आत्मीय आनंद हुआ, क्योंकि मैं विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन से आता हूं। इस नाम ने ही मुझे आप सबसे एक गहरा संबंध जोड़ने का अहसास दिलाया।
मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य पर वहां मौजूद जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने आगे कहा, आपका उत्साह, आपका जोश बता रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब विक्रम विधानसभा क्षेत्र में विजय का झंडा लहराएगा और पूरा क्षेत्र आनंद में डूबेगा। यह संयोग भी दिव्य है एक ओर सिद्धार्थ सौरव जैसे कर्मठ प्रत्याशी हैं, और दूसरी ओर यह क्षेत्र विक्रम नाम से विक्रमादित्य के युग की याद दिलाता है।
सीएम यादव ने अपने भाषण में राजा विक्रमादित्य के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि, विक्रमादित्य सुशासन, न्यायप्रियता, दानशीलता और विवेकशीलता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर भी प्रजा की रक्षा की। आज हमें उन्हीं के आदर्शों पर चलकर जनता की सेवा करनी है।
बिहार में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम यादव के इस दौरे ने न केवल राजनीतिक माहौल में नई ऊर्जा भरी, बल्कि उनके सांस्कृतिक जुड़ाव वाले वक्तव्य ने भी लोगों के दिलों को छू लिया।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम यादव ने लिखा “बिहार में फिर NDA सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा दोनों बदली हैं। गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, भारत की वैश्विक साख बढ़ रही है। आज विक्रम और कुम्हरार दोनों क्षेत्रों में जनता का जो उत्साह देखा, वह NDA की जीत की गारंटी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






