
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025: पटना/भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार जोरों पर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पटना पहुंचे और कुम्हरार व बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों में भव्य जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कुम्हरार से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता और बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव के पक्ष में वोट की अपील की। डॉ. यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी।
Bihar Elections 2025: मंच पर पहुंचते ही लोगों ने एनडीए और बीजेपी के समर्थन में नारे लगाए। सीएम ने कहा, “मैं विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन से आया हूं और बिक्रम में बोलने का अलग ही आनंद है। यह नाम सुशासन, दान और वीरता का प्रतीक है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के विकास कार्यों और नीतीश कुमार के बिहार में सुशासन की तारीफ की। डॉ. यादव ने कहा कि बिहार ने विकास की नई गति पकड़ी है, जो देशभर में दिखाई दे रही है।
Bihar Elections 2025: सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार ने जंगलराज के काले दिनों को झेला है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने लाइसेंस, कोटा और परमिट राज थोपा, जिससे देश की हालत खराब हो गई। युवाओं की योग्यता को दबाया गया और बिहार को तबाह किया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार जैसे प्रतिभाशाली राज्य को इस दुर्दशा से उबारने का श्रेय एनडीए को जाता है, जहां से सबसे अधिक आईएएस अधिकारी निकलते हैं।
Bihar Elections 2025: डॉ. यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के योगदान को याद करते हुए कहा, “हमारी पार्टी में एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, यही लोकतंत्र की ताकत है। नीतीश कुमार इसका जीवंत उदाहरण हैं।” उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण का वादा दोहराया और कहा, “कांग्रेसी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सच साबित कर दिया। अब जमुना किनारे कन्हैया मुस्कुराएंगे।”
Bihar Elections 2025: सीएम ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और भारत की वैश्विक साख बढ़ रही है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को फिर से मौका दें, ताकि विकास की गति बनी रहे। रैलियों में उमड़े हुजूम ने उनके भाषण का जोरदार स्वागत किया।