Bihar Chunav Voting LIVE: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग, पोलिंग बूथों पर लगी कतार
पटना। Bihar Chunav Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में तेज वोटिंग जारी है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग हुई है। पहले फेज में 11 बजे तक 27.65 फीसदी मतदान हुआ था।
इस चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी विधानसभाओं में कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां तकरीबन 3.5 करोड़ मतदाता, करीब 1302 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं।
Bihar Chunav Voting Live: दूसरे चरण में इन जिलों में वोटिंग

दूसरे चरण में बिहार के जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें- पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल है।
Bihar Chunav Voting Live: दांव पर होगी किन दिग्गजों की साख
दूसरे चरण में जिन मौजूदा मंत्रियों की साख दांव पर है। उनमें- सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राज, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, धमदाहा से लेशी सिंह, बेतिया से रेणु देवी, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।
Bihar Chunav Voting Live: दूसरी तरफ महागठबंधन के बड़े चेहरों की बात करें तो इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, राजद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम की साख भी दांव पर लगी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






