Bihar Election Result 2025
Bihar Election Result 2025 : नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा घोषित अंतिम नतीजों में एनडीए ने 243 सीटों में से 204 पर कब्जा जमाया, जबकि महागठबंधन मात्र 30 सीटों तक सिमट गया। भाजपा ने 91 सीटें जीतीं, जेडीयू को 84, एलजेएपी को 21, एचएएम को 4 और आरएलएम को 4 सीटें मिलीं। यह जीत 2010 के बाद एनडीए का सबसे बड़ा प्रदर्शन है, जो विकास और ‘सुशासन’ की मुहर लगाती है।
Bihar Election Result 2025 : दिल्ली के भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न जोरों पर है। कार्यकर्ता ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज रहे हैं। जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता पहले ही पहुंच चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम को मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बिहारी अंदाज में गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






