
Bihar Election
Bihar Election: दरभंगा: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा पुलिस ने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रिजवी उर्फ राजा को हिरासत में लिया। यह घटना 27 अगस्त को हुई, जब विपक्ष की यात्रा के मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी।
Bihar Election: इस मामले में सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद और अन्य के खिलाफ दरभंगा साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने इस घटना को देश का अपमान बताया। पुलिस ने बताया कि रिजवी से पूछताछ चल रही है और अन्य आरोपी सरफराज शेख की तलाश में छापेमारी जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इस घटना ने जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।