Bihar Assembly Election
Bihar Assembly Elections: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने अपने 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। शुक्रवार की शाम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने इसको लेकर जानकारी दी। पत्र में कहा गया है कि ये नेता पार्टी नीतियों और अनुशासन के खिलाफ काम कर रहे थे। इसलिए इन्हें सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया।
Bihar Assembly Elections: निष्कासित होने वाले नेताओं में बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश रंजन, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्रवण भूईयां, राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता नंदलाल मांझी, प्रदेश महासचिव चंदन ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार राम, पूर्णिया जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुजफ्फरपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बैजु यादव के अलावा मंजू सरदार और बीके सिंह शामिल हैं। इन सभी नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की गई है।






