
Bihar Assembly Elections 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी की है। AIMIM ने घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह लगभग 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जो पिछली बार लड़ी गई सीटों से पांच गुना ज्यादा है। पार्टी का दावा है कि इसका उद्देश्य बिहार में एक तीसरा विकल्प तैयार करना है। बता दें कि बिहार में चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Bihar Assembly Elections 2025: AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी योजना 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी मौजूदगी का एहसास होगा। 2020 में महागठबंधन ने हमें सेक्युलर वोट बांटने का दोषी ठहराया था, अब ऐसा नहीं हो सकता।
Bihar Assembly Elections 2025: इन सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी AIMIM
जिला किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा
जिला कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा
जिला अररिया: जोकीहाट और अररिया विधानसभा
जिला गया: शेरघाटी और बेला विधानसभा
जिला मोतिहारी: ढाका और नरकटिया विधानसभा
जिला नवादा: नवादा शहर विधानसभा
जिला जमुई: सिकंदरा विधानसभा
जिला भागलपुर: भागलपुर और नाथनगर विधानसभा
जिला सिवान: सिवान विधानसभा
जिला दरभंगा: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा
जिला समस्तीपुर: कल्याणपुर विधानसभा
जिला सीतामढ़ी: बाजपट्टी विधानसभा
जिला मधुबनी: बिस्फी विधानसभा
जिला वैशाली: महुआ विधानसभा
जिला गोपालगंज: गोपालगंज विधानसभा