
Bihar Assembly Elections 2025: आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची, 80% विधायकों को फिर से टिकट
नई दिल्ली/पटना। Bihar Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कोर ग्रुप के साथ लंबी बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर विचार- विमर्श पूरा कर लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व संगठन के महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। आज रविवार 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
बता दें कि जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चली बैठक में भाजपा नेतृत्व ने अपनी सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 113 सीटों रप उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। हालांकि, पार्टी गठबंधन में बंटवारे के बाद लगभग 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी, लेकिन कुछ सीटों की अदला-बदली की संभावनाओं के देखते हुए ज्यादा सीटों पर नाम तय किे गए हैं।
80 प्रतिशत मौजूदा विधायकों को टिकट
पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, 80 प्रतिशत से ज्यादा मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देने का मन बनाया है। बाकी सीटों पर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी। हालांकि, पार्टी ने पूर्व में विभिन्न स्तरों पर जो फीडबैक लिया था और अंदरूनी सर्वे कराए थे, उनमें ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को टिकट देने की बात कही गई थी, ताकि नेता को लेकर सत्ता विरोधी माहौल को कम किया जा सके। इसमें आधे विधायकों की बदले जाने की भी सुझाव आया था।