
Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025: पटना। बिहार चुनाव की घोषणा के बाद नेता और तमाम राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। हालांकि, एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। फिलहाल सबकी नजर एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर टिकी है। जानकारी के अनुसार महागठबंधन में इसे लेकर अब कोई पेच नहीं रह गया है। संभव है कि बुधवार देर रात तक सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर दी जाए।
Bihar Assembly Elections 2025: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने कल यानि गुरुवार 10 बजे पटना में आपातकालीन बैठक बुलाई है। बिहार के चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने यह बैठक बुलाई है। सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान की भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद प्रधान के साथ ही भाजपा के अन्य नेताओं के साथ बात चल रही है। ऐसे में कल की आपात बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लोजपा सूत्रों के मुताबिक, हर पहलू और हर विकल्प पर विचार किया जाएगा।