Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में जारी रहा, हालांकि कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी बनी रही। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर खुड़ियारी गांव में हुए पथराव के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया।
Bihar Assembly Election 2025: निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में 18 जिलों में वोट डाले गए। सबसे ज्यादा मतदान बेगूसराय में 59.82% रहा, जबकि सबसे कम पटना में 48.69% वोटिंग हुई।
Bihar Assembly Election 2025: अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा गोपालगंज 58.87%, मुजफ्फरपुर 58.40%, लखीसराय 57.39%, समस्तीपुर 56.35%, मधेपुरा 55.96%, सहरसा 55.22%, खगड़िया 54.77%, सारण 54.60%, वैशाली 53.63%, नालंदा 52.32%, मुंगेर 52.17%, दरभंगा 51.75%, बक्सर 51.69%, सीवान 50.93%, भोजपुर 50.07% और शेखपुरा 49.37%।
Bihar Assembly Election 2025: मतदान के दौरान अब तक 100 से अधिक शिकायतें निर्वाचन आयोग को मिली हैं, जबकि 300 से अधिक ईवीएम मशीनें तकनीकी कारणों से बदली गईं। अगले चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






