Bihar Accident
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bihar Accident
Bihar Accident : बगहा। रामनगर थाना क्षेत्र के तेलपुर देवराज गांव से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही राजहंस पब्लिक स्कूल की बस और एक स्कॉर्पियो के बीच बैकुंठवा स्थान के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे, जिससे हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Bihar Accident : इस दुर्घटना में स्कूली छात्र आतिफ अली समेत स्कॉर्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायल बच्चों को तत्काल रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर राजेश के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं स्कॉर्पियो सवार घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, और चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Bihar Accident : घटना को लेकर घायलों में शामिल कौसर अली ने बताया कि घने कोहरे के बावजूद बस तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दृश्यता बेहद कम थी, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई थी।
Bihar Accident : हादसे के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए निजी स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद हैं, जबकि निजी स्कूलों का संचालन जारी है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। अभिभावकों ने क्षेत्र में गति सीमा तय करने और निजी स्कूलों की बंदी पर जल्द निर्णय लेने की भी मांग की है।
Table of Contents
ToggleSubscribe to get the latest posts sent to your email.

