
बलरामपुर नर कंकाल मामले में हुआ बड़ा खुलासा...पढ़े पूरी खबर
बलरामपुर : बलरामपुर नर कंकाल मामला : जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार में खेत में मिले तीन नर कंकाल के मामले में पुलिस की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को भी झारखंड से गिरफ्तार किया है
और बताया कि आरोपी ने ही यहां पर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और फिर फरार हो गया था। लगभग 2 महीने पहले ही इनकी हत्या कर दी गई थी और अब उनका कंकाल बरामद हुआ है। क्या था आखिर हत्या का कारण
पुलिस के हिरासत में खड़े इस आरोपी का नाम है मुख्तार अंसारी इसने एक दो नहीं बल्कि तीन हत्या की वारदात को एक साथ अंजाम दिया था। 27 सितंबर 2024 को एक महिला अपने 17 साल की बेटी और 5 साल के बेटे के साथ लापता हो गई थी। लगभग दो महीने बाद उनका कंकाल सर और खोपड़ी ही बरामद हुई।
पुलिस की विवेचना में पता चला कि आरोपी मुख्तार अंसारी ने ही इनकी बड़ी बेरहमी से हत्या किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई का 17 साल की मृतिका लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था और आरोपी को यह पसंद नहीं था। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी का भाई अपने इश्क में इतना पागल हो चुका था कि वह जितना भी कमाता था वह अपने प्रेमिका और उसके परिवार वालों में खर्च करता था।
आरोपी मुख्तार अंसारी को यही बात पसंद नहीं थी और वह उस लड़की को मार देना चाहता था। आरोपी गांव में झाड़ फूंक का काम भी करता था इसलिए मृतका के घर में उसका आना-जाना था इसी से उनकी पहचान बढ़ी थी। आरोपी ने झाड़ फूंक के बहाने ही इन तीनों लोगों को दहेजवार में अपने सुनसान मकान में लाया और हत्या करने के बाद उनकी लाश को खेत में फेंक दिया था।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उसे जेल भेजने की तैयारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी भी पुलिस की जांच जारी है उम्मीद है आगे कुछ और खुलासे हो सकते हैं। नर कंकाल और ट्रिपल मर्डर की इस कहानी में पुलिस की टीम दो दिनों तक उलझी रही 2 महीने पहले ही
इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगा थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी किया गया लेकिन एक सवाल अभी भी लोगों के जेहन में है कि आखिर तीन तीन हत्या की वारदात को एक आरोपी कैसे अंजाम दे सकता है क्या इसके पीछे कुछ और लोग भी शामिल हैं यह सारी बात तो पुलिस के जांच में ही सामने आ सकती है।