छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : एक साथ 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले....जानें कौन कहां से किधर
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी एक साथ 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले हटाए गए जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तवअब रवि मित्तल होंगे छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्तआईएएस जन्मेजय महोबे प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम को मिला अतिरिक्त प्रभार महिला एवं बाल विकाश के संचालक का मिला अतिरिक्त प्रभार आईएएस जय वर्धन को मिला सयुंक्त सचिव मंत्रालय का पद आईएएस विजय दयाराम होंगे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक आईएएस तूलिका प्रजापति होंगी मोहला मानपुर की कलेक्टर
- मयंक श्रीवास्तव को हटाकर रवि मित्तल को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
- जन्मेजय महोबे, जो नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक हैं, को महिला एवं बाल विकास के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- जय वर्धन को मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
- विजय दयाराम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- तूलिका प्रजापति को मोहला मानपुर की कलेक्टर बनाया गया है।
यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभिन्न विभागों के कामकाज को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
