
Big Accident
Big Accident : गया। बिहार के गया जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव बाईपास के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी, जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में शहवाजपुर गांव के 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 साल के बेटे सुमित आनंद और 5 साल का मासूम बालकृष्ण शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
Big Accident : परिजन अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार राजगीर में एक दोस्त की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी के दौरान रात को किसी वाहन के ओवरटेक करने से स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वह तालाब में जा गिरी। ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचाने के लिए गाड़ी से निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन अंधेरी रात में काफी देर तक कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका।
Big Accident : बाद में वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने उसे देखा और स्थानीय लोगों को सूचना दी। तब तक तालाब में डूबी गाड़ी में सवार चारों की सांसें थम चुकी थीं। देर रात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और उन्हें शहवाजपुर गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू की। घर में बचे बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.