
Bhopal News : आधी रात आखिर क्यों पुलिस ने छात्रों पर बरसाए लाठियां...जानें पूरा मामला
भोपाल : Bhopal News : MANIT (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कॉलेज में बीती देर रात जमकर बवाल हुआ. जहां कॉलेज के दो गुटों में विवाद होने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि डायरेक्टर के इशारे पर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
Bhopal News : जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि MANIT कॉलेज के दो गुटों में किसी बात लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था. फिर क्या था पुलिस ने डायरेक्टर के इशारे पर कैंपस में घुसकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा.
वीडियो में देखा सकता है कि किसी तरह पुलिस छात्रों पर लाठी बरसा रही है। छात्रों का आरोप है कि रात 12 बजे कैंपस के अंदर घुसकर पुलिस ने निर्दोष छात्रों के साथ मारपीट की. जो छात्र अपने रूम में पढ़ाई कर रहे थे
उन छात्रों को भी पुलिस ने रूम में घुसकर पीटा. इस घटना के बाद उनमें डर का माहौल बना हुआ. अब सवाल खड़ा होता है कि अगर आरोप सही साबित होता है तो क्या पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी?