
Bhopal News : GIS में आने वाले मेहमान करेंगे महाकाल दर्शन, प्रशासन जुटा खास तैयारियों में
भोपाल। Bhopal News : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने वाले खास अतिथियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने महाकाल दर्शन और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण की विशेष व्यवस्था की है। प्रशासन अतिथियों के स्वागत की भव्य तैयारियों में जुट गया है।
Bhopal News : पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे विदेशी मेहमान
GIS में शामिल हो रहे करीब 20 फीसदी अतिथियों ने एमपी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करने की इच्छा जताई है। इसको देखते हुए प्रशासन ने खजुराहो, भीमबेटका और कान्हा नेशनल पार्क जैसी प्रमुख जगहों की सैर की व्यवस्था की है।
लक्जरी गाड़ियों और ई-बसों से होगी यात्रा
- सांची जैसे विश्व धरोहर स्थलों की सैर के लिए मेहमानों को मर्सिडीज, एसयूवी जैसी लग्जरी गाड़ियों में ले जाया जाएगा।
- पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुछ स्थानों पर मेहमानों के लिए ई-बसों की सुविधा भी दी जाएगी।
महाकालेश्वर मंदिर में विशेष स्वागत
महाकाल के दरबार में विशेष अतिथियों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की जा रही है। उज्जैन प्रशासन ने सुरक्षा, गाइड और अन्य सुविधाओं की विशेष योजना बनाई है ताकि अतिथियों को सहज और दिव्य अनुभव मिल सके।