Bhopal News : शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने और पिलाने वालों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
Bhopal News : भोपाल : शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने और पिलाने वालों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई। भोपाल की 12 शराब दुकानों के बाहर रात में आबकारी विभाग ने दी दबिश।
शराब दुकानों के बाहर छलका रहे थे जाम, ठेले, गुमटियां भी किए गए ज़प्त। इन ठेले और गुमटियों में बैठकर लोग पी रहे थे शराब, रात 11.30 बजे बाद तक चली कार्रवाई।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचूरा ने बताया, विभाग की 5 टीमों ने निगम अमले के साथ यह कार्रवाई की।
Bhopal News
एमपी नगर, होशंगाबाद रोड स्थित बीर सावरकर ब्रिज के नीचे, जीटीवी कॉम्पलेक्स, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, पंचशील समेत अन्य स्थानों पर शराब की 12 दुकानों के बाहर लोग अवैध मदिरापान यानी, शराब पी रहे थे।
Korba Breaking : कोरबा की छात्रा की खरसिया में मिली लाश…
उन्हें पकड़कर प्रकरण बनाए गए। वहीं, जिन ठेले और गुमटियों में वे बैठे थे, उन्हें निगम अमले ने जब्त कर लिया। रात 11 बजे तक कुल 24 प्रकरण बनाए गए। आबकारी विभाग और नगर निगम की टीम ने गुरुवार देर रात को कार्रवाई।






