
Bhopal News : पटाखों पर बैन केजरीवाल का पागलपन- बीजेपी विधायक
Bhopal News : भोपाल : पटाखों पर बैन केजरीवाल का पागलपन- बीजेपी विधायक दिल्ली में पटाखे बैन पर बोले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा केजरीवाल सनातन, हिन्दू और सेना के विरोधी हैं दीप आतिशबाजी उत्सव का माहौल है
ये केजरीवाल को पसंद नहीं आएगा खूब पटाखे चलाओ खूब आतिशबाजी करो एक दिन में प्रदूषण नहीं होता सनातनियों से कहा जाएगा कल दीये भी न जलाएं केजरीवाल अंधेरे में पैदा हुए हैं इन्हें अंधेरा पसंद हैं कांग्रेस में लिस्ट के
बाद बगावत पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान जीतू पटवारी ने सबकी दीपावली खराब कर दी-बीजेपी जीतू पटवारी ने उपाध्यक्ष को सचिव सीनियर को सह सचिव बना दिया सीनियरिटी पर जूनियररिटी हाबी है, सूची में
दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, अरुण यादव का दवाब दिख रहा जो इस्तीफा दे रहे हैं वो राम भजन करेंगे इससे उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा एक बात यह है कि जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दीपावली खराब कर दी
CG Rajyotsav 2024 : नवा रायपुर में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन