
Bhopal Lok Sabha elections : दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन आज
राकेश शर्मा
Bhopal Lok Sabha elections : भोपाल : दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन, 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र पाए गए विधिमान्यगलतियों के चलते 16 पत्र अस्वीकृत
Bhopal Lok Sabha elections : सोमवार के बाद साफ हो जाएगा कि किस सीट पर कितने उम्मीदवारों के बीच लड़ाई 26 अप्रैल को होना है मतदाननाम वापसी के बाद प्रत्याशी 16 दिन कर पाएंगे प्रचार
तीसरे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू दूसरे चरण में रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद में चुनाव, इन सीटों पर नाम वापस लेने का अंतिम दिन 8 अप्रैल